A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus:इलाज में असरदार हो सकती हैं 70 दवाएं, वैज्ञानिकों ने की पहचान

Coronavirus:इलाज में असरदार हो सकती हैं 70 दवाएं, वैज्ञानिकों ने की पहचान

अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों की एक टीम ने ऐसी 70 दवाओं की पहचान की है जो COVID-19 के इलाज में असरदार साबित हो सकती हैं। अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों की इस टीम में भारतीय मूल के वैज्ञानिक भी शामिल हैं।

Coronavirus:इलाज में असरदार हो सकती हैं 70 दवाएं, वैज्ञानिकों ने की पहचान- India TV Hindi Coronavirus:इलाज में असरदार हो सकती हैं 70 दवाएं, वैज्ञानिकों ने की पहचान

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में चिकित्साविज्ञान के लोग भी पूरी ताकत से जुटे हैं ताकि इस वायरस के संक्रमण को खत्म किया जा सके और इस वायरस का मुकाबला करने के लिए असरदार दवाओं की खोज की जा सके। अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों की एक टीम ने ऐसी 70 दवाओं की पहचान की है जो COVID-19 के इलाज में असरदार साबित हो सकती हैं। अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों की इस टीम में भारतीय मूल के वैज्ञानिक भी शामिल हैं। 

इन शोधकर्ताओँ के मुताबिक इन 70 दवाओं में से कुछ दवाओं का उपयोग पहले से ही डायबिटीज और हाई ब्लडप्रेशर जैसी बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता रहा है। इन दवाओं को COVID-19 के इलाज के लिए फिर से तैयार किया जा सकता है। यह काम टीका तैयार करने की तुलना में जल्द हो सकता है।

वेबसाइट बायोरेक्सिव पर प्रकाशित इस नए स्टडी के मुताबिक वैज्ञानिकों ने 29 कोरोनावायरस जीनों में से 26 की जांच की, जो वायरल प्रोटीन का डायरेक्ट उत्पादन करते हैं। (इनपुट-पीटीआई)

 

Latest India News