बेंगलुरु. कर्नाटक में कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर सूबे की येदियुरप्पा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने सूबे में शादी समारोह पर हफ्ते भर के लिए रोक लगा दी है। इतना ही नहीं येदियुरप्पा सरकार े कर्नाटक में सिनेमा हॉल, पब और मॉल बंदर रखने के आदेश दिए है। आपको बता दें कि गुरुवार को कर्नाटक में कोरोनावायरस की वजह से हुई मौत की पुष्टि हुई है। यहां एक बुजुर्ग शख्स की मंगलवार को मौत हुई थी।
इससे पहले आज सुबह गूगल ने अपने बेंगलुरु कार्यालय में एक कर्मचारी के कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। कंपनी ने एहतियात के तौर पर शुक्रवार के लिए अपने कर्मचारियों से घर से काम करने को कहा है। गूगल के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि हमारे बेंगलुरू कार्यालय का एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। किसी तरह के लक्षण विकसित होने से पहले वह हमारे बेंगलुरू के एक कार्यालय में उपस्थित थे।’’
Latest India News