A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus Live Updates: इस बार रमजान हेल्पलाइन के पैनल में डॉक्टर भी होंगे शामिल

Coronavirus Live Updates: इस बार रमजान हेल्पलाइन के पैनल में डॉक्टर भी होंगे शामिल

कोरोना वायरस भारत समेत पूरी दुनिया में कहर बनकर टूटा है। इस खतरनाक वायरस से जुड़ी खबरों और ताजातरीन अपडेट्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:

Coronavirus Live Updates- India TV Hindi Coronavirus Live Updates

कोरोना वायरस के कहर से दुनिया के अधिकांश देश बेहाल चल रहे हैं, और भारत भी अब इससे अछूता नहीं रह गया है। यूरोप में जहां हालात भयावह हैं, वहीं भारत में भी इस वायरस के चलते कई राज्यों में लॉकडाउन करना पड़ा है। इस वायरस के चलते पूरी दुनिया थम-सी गई हैं, लेकिन परेशान करने वाली खबरें जरूर आ रही हैं। दुनिया में 24.8 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं और 1.70 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इटली और स्पेन में मृतकों का आंकड़ा मिलाकर 44 हजार को भी पार कर चुका है और अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 7.92 लाख के पार पहुंच चुकी है।

कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों और ताजातरीन अपडेट्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:

Latest India News

Live updates : Coronavirus Live Updates 22 April 2020

  • 2:47 PM (IST) Posted by Sailesh

    उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने तमिलनाडु में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये किये जा रहे उपायों के बारे में बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी से जानकारी ली।

  • 2:34 PM (IST) Posted by Sailesh

    पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में कोविड-19 की एक मरीज ने एक बच्चे को जन्म दिया और जच्चा-बच्चा दोनों की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है। 

  • 1:50 PM (IST) Posted by Sailesh

    श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान को कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों से निपटने में सहायता करने के लिए भारत अलग-अलग दल बनाकर इन देशों में भेजने की तैयारी कर रहा है।

  • 1:28 PM (IST) Posted by Sailesh

    उत्तर प्रदेश के मेरठ महानगर भाजपा अध्यक्ष के करीबी के पिता के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने पार्टी की ओर से चल रहे राहत शिविर, रसोई को तत्काल प्रभाव से बंद करने और प्रशासन का सहयोग करने का निर्देश दिया है।

  • 1:27 PM (IST) Posted by Sailesh

    हर साल रमजान के महीने में मुसलमानों की रोजे और नमाज से संबंधित विभिन्न आशंकाएं दूर करने के लिए शुरू की जाने वाली मशहूर रमजान हेल्पलाइन इस बार कोरोनावायरस संक्रमण से जुड़ी हुई जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए अपने पैनल में चिकित्सकों को भी शामिल करेगी। 

  • 12:52 PM (IST) Posted by Sailesh

    महाराष्ट्र के मंत्री अनिल देखमुख ने बुधवार को कहा कि पालघर में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने के मामले के संबंध में गिरफ्तार किए गए 101 लोगों में से कोई भी मुस्लिम नहीं है 

  • 12:14 PM (IST) Posted by Sailesh

    अमेरिका के एक राज्य ने चीन पर नोवेल कोरोना वायरस को लेकर सूचनाएं दबाने, इसका भंडाफोड़ करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने तथा इसकी संक्रामक प्रकृति से इनकार करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दायर किया है 

  • 9:10 AM (IST) Posted by Sailesh

    आईसीएमआर ने कोरोना वायरस से अति प्रभावित जिलों में गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए रणनीति जारी की है। 

  • 9:08 AM (IST) Posted by Sailesh

    ट्रम्प ने नए ग्रीन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया पर 60 दिन की रोक लगाई

  • 9:08 AM (IST) Posted by Sailesh

    शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए