A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पिछले 24 घंटे के दौरान Coronavirus के 10,994 रोगी हुए ठीक, मृतकों की संख्या 14 हजार के पार

पिछले 24 घंटे के दौरान Coronavirus के 10,994 रोगी हुए ठीक, मृतकों की संख्या 14 हजार के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 से भारत में प्रति एक लाख आबादी में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि इसका वैश्विक औसत 6.04 है।

प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 10,994 रोगी ठीक हुए हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 14 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी है कि कोविड-19 से भारत में प्रति एक लाख आबादी में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि इसका वैश्विक औसत 6.04 है। देश में लगातार चौथे दिन दौरान संक्रमण के 14 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। 

महाराष्ट्र के बाद संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक 3,947 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 66,602 हो गई है। मंत्रालय ने देश में इस महामारी से होने वाली मौत की दर कम रहने का श्रेय मामलों का समय पर पता लगाये जाने, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये लोगों का व्यापक स्तर पर पता लगाने और कारगर चिकित्सा प्रबंध को दिया है। 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कुल 2,48,189 लोग ठीक हो चुके हैं। अब भी 1,78,014 लोग संक्रमित हैं जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 10,994 रोगी ठीक हुए हैं। मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार की सुबह आठ बजे तक (पिछले 24 घंटे में) 312 संक्रमित व्यक्तियों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 14,011 हो गई है। वहीं, संक्रमण के 14,933 नये मामले आने के साथ कुल आंकड़ा बढ़ कर 4,40,215 पहुंच गया है। 

दुनिया भर में कोविड-19 से कुल 472,541 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों की संख्या के मामले में भारत आठवें पायदान पर है। अमेरिका में सर्वाधिक 1,20,402 लोगों की मौत हुई है। एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''हम मृत्युदर को कम रखने पर काम कर रहे हैं। संक्रमितों की संख्या बढ़ना इतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना अहम मृत्युदर का कम रहना है।'' उन्होंने कहा कि भारत बड़ी आबादी वाला देश है। इस लिहाज से देखा जाए तो यहां कम आबादी वाले देशों की तुलना में संक्रमितों की संख्या अधिक रहेगी। 

उन्होंने कहा, ''शुरुआत से ही हमारी कोशिश जल्द से जल्द संक्रमितों की पहचान करके, कोविड-19 संबंधी ढांचा बनाकर, जिला स्तर पर ऑक्सीजन सपोर्ट की उपलब्धता सुनिश्चित कर और नैदानिक प्रबंधन प्रोटोकॉल को प्रभावी ढंग से लागू करके लोगों की जान बचाने की रही है।'' विश्व स्वास्थ्य संगठन की 22 जून की स्थिति रिपोर्ट 154 का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से ब्रिटेन में प्रति एक लाख आबादी पर 63.13, स्पेन में 60. 60, इटली में 57.19, अमेरिका में 36.30, जर्मनी में 27.32, ब्राजील में 23.68 और रूस में 5.62 मौत दर्ज की गईं। 

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत में, मामलों का शुरुआत में ही पता लगाये जाने, समय पर जांच करने एवं निगरानी रखने, संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये लोगों का पता लगाने तथा कारगर चिकित्सा प्रबंध ने मृत्यु दर को नियंत्रित करने में मदद की है।’’ भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 22 जून तक 71,37,716 नमूनों की जांच की जा चुकी है। सोमवार को 1,87,223 नमूनों की जांच की गई। (इनपुट-भाषा)

Latest India News