तिरुवनंतपुरम: केरल में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण से दस और की मौत होने से कुल मृतकों की संख्या 244 पर पहुंच गई। वहीं कोरोना वायरस के 2,375 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमण के कुल मामले 60,000 के पार पहुंच गए। प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा के हवाले से एक विज्ञप्ति में बताया गया कि जो नए मामले सामने आए हैं उनमें से 2,141 लोग संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने से संक्रमण का शिकार हुए जबकि 174 लोगों के संक्रमित होने का स्रोत नहीं पता चल सका है।
उन्होंने बताया कि 61 लोग लोग विदेश से लौटे हैं तथा 118 लोग दूसरे राज्यों से यहां आए हैं। शैलजा ने कहा कि राज्य में कोविड-19 से पीड़ित लोगों की संख्या 61,878 है, वहीं अब तक 40,343 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय 21,232 लोगों का इलाज चल रहा है।
Latest India News