A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केरल में कोरोना वायरस का कहर जारी, सामने आए 13,984 नये मामले, 118 मरीजों की मौत

केरल में कोरोना वायरस का कहर जारी, सामने आए 13,984 नये मामले, 118 मरीजों की मौत

केरल में लगातार छह दिनों तक कोविड-19 के 20 हजार से अधिक नये मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमण के नये मामलों की संख्या 13,984 रही, इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,25,473 हो गयी।

Coronavirus: Kerala reports 13,984 fresh infections, 118 deaths- India TV Hindi Image Source : PTI केरल में लगातार छह दिनों तक कोविड-19 के 20 हजार से अधिक नये मामले सामने आने के बाद सोमवार को संख्या 13,984 रही।

तिरुवनंतपुरम: केरल में लगातार छह दिनों तक कोविड-19 के 20 हजार से अधिक नये मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमण के नये मामलों की संख्या 13,984 रही, इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,25,473 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 118 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 16,955 पहुंच गयी। केरल में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,65,322 हो गयी है। बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 15,923 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 32,42,684 हो गयी। 

सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक त्रिशूर जिले में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 2,350 नये मामले सामने आए, इसके बाद मलाप्पुरम में 1,925, कोझिकोड में 1,772, पलक्कड़ में 1,506, एर्नाकुलम में 1,219 और कोल्लम में कोरोना वायरस संक्रमण के 949 नये मामले सामने आए। राज्य में अब तक 2,75,15,603 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है, जिसमें से 1,27,903 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी। केरल में संक्रमण की दर घटकर 10.93 प्रतिशत हो गयी है। 

केरल में बिगड़ते हालात को देखते हुए पड़ोसी राज्‍यों कर्नाटक और तमिलनाडु ने महामारी की रोकथाम के लिए सख्‍त पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं। कर्नाटक सरकार ने केरल से केवल उन्‍हीं लोगों को राज्‍य में दाखिल होने की अनुमति दी है जिनके पास यात्रा के 72 घंटों के भीतर का आरटी-पीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट होगी।

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग का साफ कहना है कि केरल से आने वाले यात्रियों को निगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट के बिना राज्‍य में दाखिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी भले ही उन्होंने कोविड रोधी टीकों की दोनों खुराकें क्‍यों ना ली हों। वहीं तमिलनाडु ने केरल से आने वाले केवल उन यात्रियों को अनुमति दी है जिनके पास या तो निगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट हो या उन्होंने कोविड रोधी वैक्सीन की एक खुराक ली हो।

ये भी पढ़ें

Latest India News