A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus: दुनिया में एक लाख आबादी पर 4.4 लोगों की मौत, भारत में स्थिति बहुत बेहतर, एक लाख आबादी पर 0.3 मौत - हेल्थ मिनिस्ट्री

Coronavirus: दुनिया में एक लाख आबादी पर 4.4 लोगों की मौत, भारत में स्थिति बहुत बेहतर, एक लाख आबादी पर 0.3 मौत - हेल्थ मिनिस्ट्री

हेल्थ मिनिस्ट्री के सह सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अभी तक 60 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना की बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं।

Death- India TV Hindi Image Source : AP Representational Image

नई दिल्ली. कोरोनावायरस महामारी से पूरी दुनिया परेशान है। इस बीमारी से निपटने के लिए अभी तक किसी भी दवा की खोज नहीं हो पाई है। भारत में भी कोरोना वायस के मामले 1.5 लाख के करीब हैं। हालांकि भारत के लिहाज से अच्छी खबर यह है कि प्रति एक लाख की आबाद पर भारत में मौतें काफी कम हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि दुनियाभर में हर एक लाख की आबादी पर 4.4 लोगों की मौत हुई है, जबकि भारत में यह संख्या 0.3 है।

हेल्थ मिनिस्ट्री के सह सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अभी तक 60 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना की बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं। रिकवरी रेट लगातार बेहतर होता जा रहा है और इस वक्त यह 41.61 फीसदी हो गया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश की मृत्यु दर और देशों के मुकाबले काफी कम है। यह महज 2.87 फीसदी है।

ICMR के डीजी डॉक्टर बलराम भार्गव ने बताया कि आश्चर्यजनक रूप से भारत में मृत्युदर काफी कम है, जो अच्छा है। इसको लेकर कई परिकल्पनाएं हैं, जिनपर हम साफ-साफ कुछ नहीं कह सकते। हम उम्मीद करते हैं ऐसा आगे भी जारी रहेगा।

Latest India News