A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पंजाब में Coronavirus से संक्रमित व्यक्ति की मौत, राज्य में कुल मामलों की संख्या 184 हुई

पंजाब में Coronavirus से संक्रमित व्यक्ति की मौत, राज्य में कुल मामलों की संख्या 184 हुई

पंजाब के जालंधर में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि राज्य में आठ लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के मामले बढ़कर 184 हो गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पंजाब में Coronavirus से संक्रमित व्यक्ति की मौत, राज्य में कुल मामलों की संख्या 184 हुई - India TV Hindi Image Source : INDIA TV पंजाब में Coronavirus से संक्रमित व्यक्ति की मौत, राज्य में कुल मामलों की संख्या 184 हुई 

चंडीगढ़: पंजाब के जालंधर में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि राज्य में आठ लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के मामले बढ़कर 184 हो गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण से 13 लोगों की मौत हो चुकी है। दैनिक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नये मामलों में पठानकोट में चार, मोहाली में दो, जालंधर और गुरदासपुर के एक-एक मामले शामिल हैं। गुरदासपुर में 60 वर्षीय व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पहला मामला सामने आया है। कोविड-19 ने पंजाब के 18 जिलों को प्रभावित किया है। राज्य सरकार ने सबसे अधिक प्रभावित जिलों मोहाली और जालंधर में त्वरित जांच करना शुरु कर दिया है। 

बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोविड-19 के कुल 184 मामलों से से 56 मोहाली जिले से हैं और इस तरह वह पंजाब में सबसे प्रभावित जिला है। जालंधर में 25, पठानकोट में 22, नवांशहर में 19, लुधियाना, मानसा और अमृतसर में 11-11, होशियारपुर में सात, मोगा में चार, रुपनगर और फरीदकोट में तीन-तीन, फतेहगढ़साहिब, संगरूर, पटियाला, कपूरथला और बरनाला में दो-दो, मुक्तसर और गुरदासपुर में एक-एक मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में अबतक 27 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अबतक 4844 नमूनों का परीक्षण किया गया है। 4,047 नमूनों की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है और 613 नमूनों का जांच परिणाम आना बाकी है। 

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर जान गंवाने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को 353 हो गई है जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 10,363 है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार शाम से अब तक मरने वालों की संख्या में 29 का इजाफा हुआ है, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 1463 की बढ़ोतरी के साथ 10815 पर पहुंच गयी है। अब तक 1189 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है और 9272 लोगों का अब भी इलाज जारी है। इनमें से 76 विदेशी नागरिक हैं। 

Latest India News