A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गोवा भी आया Coronavirus के चपेट में, संक्रमण के तीन मामले आए सामने

गोवा भी आया Coronavirus के चपेट में, संक्रमण के तीन मामले आए सामने

गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन मामले सामने आए हैं और तीनों संक्रमित व्यक्ति हाल में विदेश यात्रा से लौटे हैं। इससे पहले गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला नहीं था।

गोवा भी आया Coronavirus के चपेट में, संक्रमण के तीन मामले आए सामने- India TV Hindi गोवा भी आया Coronavirus के चपेट में, संक्रमण के तीन मामले आए सामने

नई दिल्ली: गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन मामले सामने आए हैं और तीनों संक्रमित व्यक्ति हाल में विदेश यात्रा से लौटे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गोवा में बुधवार को संक्रमण के तीन मामले सामने आए। इससे पहले गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला नहीं था। स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने यहां देर रात जारी बयान में बताया कि गोवा में कोविड-19 संक्रमण के जो तीन संदिग्ध थे उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

भारत के किस राज्य में कोरोना के कितने मरीज, देखिए पूरी लिस्ट

अधिकारियों ने बताया कि तीनों मरीजों की आयु 25, 29 और 55 वर्ष है और तीनों पुरुष हैं। वे स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से गोवा लौटे थे। उन्होंने बताया कि मरीजों को गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और तीनों की हालत स्थिर है। 

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य मरीजों को सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य देखभाल सेवा उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने गोवा में कोविड-19 के तीन मरीज सामने आने की पुष्टि की। सावंत ने कहा कि इन मरीजों की हालत अभी तक स्थिर है। 

अब उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है और उन्हें भी पृथक किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि सरकार हर तरह की सावधानी बरत रही है और संक्रमण से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। 

Latest India News