A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा: रेस्तरां बद रहेंगे, लेकिन होम डिलीवरी जारी रहेगी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा: रेस्तरां बद रहेंगे, लेकिन होम डिलीवरी जारी रहेगी

दिल्ली सरकार ने 31 मार्च तक राजधानी के सभी रेस्टोरेंट्स को बंद करने का फैसला लिया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रेस्टोरेंट्स में खाने की इजाजत नहीं होगी लेकिन लोग खाना घर ले जा सकेंगे और खाने की होम डिलीवरी जारी रहेगी।

Delhi CM Arvind Kejriwal- India TV Hindi Image Source : ANI Delhi CM Arvind Kejriwal

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने 31 मार्च तक राजधानी के सभी रेस्टोरेंट्स को बंद करने का फैसला लिया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि  रेस्टोरेंट्स में खाने की इजाजत नहीं होगी लेकिन लोग खाना घर ले जा सकेंगे और खाने की होम डिलीवरी जारी रहेगी। अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि एक जगह पर 20 या उससे ज्यादा लोगों को किसी भी उद्देश्य के लिए जमा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिन लोगों को एयरपोर्ट पर क्वारंटाइन किया जा रहा है उनके हाथ पर सेल्फ क्वारंटाइन की स्टैम्प लगाई जा रही है। ये लोग अगर घर पर नहीं रहेंगे तो उन के खिलाफ सरकार को सख्त कदम उठाने होंगे, हो सकता है कि उनको गिरफ्तार करना पड़े या फिर FIR दर्ज करनी पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि एजुकेशन इंस्टीट्यूट 31 मार्च तक के लिए बंद किए गए हैं इनका स्टाफ अब अपने घर से काम करेगा। हम कोरोना वायरस को नियंत्रित रखने में कामयाब हुए हैं, संक्रमण समुदाय के स्तर पर नहीं है 

Latest India News