A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बैंक के 38 कर्मचारी पाए गए कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

बैंक के 38 कर्मचारी पाए गए कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 6,988 नए मामले सामने आने के बाद, इस महामारी के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2,06,737 हो गया। 

<p>Representational Image</p>- India TV Hindi Image Source : AP Representational Image

तिरुचिराल्ली. तमिलनाडु के तिरुचिराल्ली में एक अग्रणी राष्ट्रीयकृत बैंक की मुख्य शाखा के कम से कम 38 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। बैंक और स्थानीय नगर निकाय के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार जो ग्राहक बैंक आये थे उन्हें भी स्वेच्छा से कोरोना व़ायरस की जांच के कराने की सलाह दी गयी है। 

Image Source : PTIबैंक के 38 कर्मचारी पाए गए कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

बैंक की इस शाखा में पेंशनधारकों और ऋण आवेदकों समेत कई तरह के ग्राहक आते हैं। अधिकारियों के अनुसार बैंक में हाल ही में जनसमूह मेडिकल स्क्रीनिंग कैंप लगाया गया था। बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि संक्रमणरोधन प्रक्रिया आज पूरी हो गयी और सोमवार से बैंक में कामकाज शुरू हो गया। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी उन ग्राहकों के संपर्क में है जो हाल ही बैंक गये थे।

शनिवार को तमिलनाडु में मिले 6988 नए कोरोना मरीज

तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 6,988 नए मामले सामने आने के बाद, इस महामारी के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2,06,737 हो गया। इसके अलावा संक्रमण की वजह से 89 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 3,409 हो गई।

Image Source : PTIबैंक के 38 कर्मचारी पाए गए कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज 7,758 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। अब तक कुल 1,51,055 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 64,315 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अभी तक 22,87,334 नमूनों की जांच हो चुकी है। चेन्नई में 1,329 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 95,537 पहुंच गई। 

Latest India News