कोरोना ने पकड़ी 'हाई स्पीड', एक दिन में 1 लाख 69 हजार मामले, एक्टिव केस- 12 लाख के पार
Coronavirus Cases in India Today: पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 68 हजार 912 नए मामले सामने आए हैं और 904 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। इस दौरान 75 हजार 086 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी रहे हैं।
नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर भारत में बहुत तेजी से फैल रही है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 68 हजार 912 नए मामले सामने आए हैं और 904 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। इस दौरान 75 हजार 086 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी रहे हैं। नए मरीज सामने आने के बाद देश में पिछले साल से अबतक सामने आए कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 35 लाख 27 हजार 717 हो गए हैं। कुल मामलों में से अबतक 1 लाख 70 हजार 179 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। इस बीमारी को अबतक कुल 1 करोड़ 21 लाख 56 हजार 529 लोग मात देने में सफल रहे हैं, वहीं फिलहाल देश में एक्टिव मामलों की संख्या 12 लाख 1 हजार 9 है।
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 11 अप्रैल तक 25,78,06,986 नमूनों की जांच की जा चुकी।
महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 63,294 नए मामले
महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 63,294 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,07,245 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि संक्रमण की वजह से 349 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 57,987 हो गई। विभाग ने एक बयान में बताया कि दिन में 34,008 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 27,82,161 हो गई। राज्य में दिन में कुल 2,63,137 नमूनों की जांच हुई। राज्य में फिलहाल 5,65,587 मरीजों का उपचार चल रहा है। मुंबई में कोविड-19 के 9,986 नए मामले सामने आए हैं और 79 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,20,498 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 12,023 हो गई।
सभी के प्रयासों से एक बार फिर देंगे कोरोना वायरस को मात: यूपी की राज्यपाल
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पहली लहर की ही तरह कोविड-19 की दूसरी लहर पर भी जीत हासिल करने का विश्वास व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि पहले की ही तरह इस बार भी सभी के प्रयासों से यह संभव होगा। राजभवन की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक राज्यपाल ने अपने आवास पर कोविड-19 की रोकथाम के लिए आयोजित सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विगत एक वर्ष में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए राज्य में योजनाबद्ध ढंग से त्वरित गति से कार्य किया गया था। उन्होंने कहा कि सबके सम्मिलित प्रयासों से कोरोना वायरस के फेज-1 की लड़ाई लड़ी गयी और इसमें उत्तर प्रदेश पूरी तरह से सफल रहा था।
राज्यपाल ने कहा कि अब कोरोना वायरस अपना रूप बदलकर फिर से वापस लौटा है, जिससे स्थिति चिंताजनक हो गयी है ऐसे में अब हमें अपने पुराने अनुभवों का लाभ लेते हुए कोरोना वायरस के फेज-2 को शीघ्र नियंत्रित करना होगा, ताकि इसका फैलाव रुके। उन्होंने कहा कि सुखद यह है कि अब कोरोना वायरस का टीका उपलब्ध है लिहाजा टीकाकरण कार्य को प्रभावी ढंग से करना होगा। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना के फेज-2 की जंग में भी उत्तर प्रदेश प्रथम आयेगा। इसके लिए हम सबको प्रयास करने होंगे।