रोहतक. कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए हरियाणा की खट्टर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। हरियाणा सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में किसी भी नई कार या वाहन की खरीद पर रोक लगा दी है। बता दें कि हरियाणा सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान सार्वजनिक परिवहन के लिए बसों तथा एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन सहित आपातकालीन सेवाओं के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों को छोडकर, कार और जीप सहित नए वाहनों की खरीद पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।
Latest India News