नई दिल्ली: कोरोना वायरस के फैलते प्रभाव को कम करने के लिए कल सुबह 10 बजे से गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा। इससे पहले हरियाणा सरकार ने अपने सभी जिलों की सीमाएं सील कर दी थी। केवल गुरुग्राम दिल्ली बार्डर को ही खुला रखा था। लेकिन अब इसे भी सील करने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में डीसी की ओर से आदेश जारी किया गया है। गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर सील करने के साथ ही इन दोनों शहरों के बीच आवाजाही बिल्कुल बंद होगी। केवल आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को ही आने-जाने की इजाजत होगी। केन्द्र सरकार द्वारा जारी किए गए पास वाले वाहन भी आ जा सकेंगे।
डीसी अमित खत्री द्वारा जारी किए गए आदेश 1 मई शुक्रवार को प्रात 10 बजे से प्रभावी होंगे। आदेशों में कहा गया है कि वायरस के और आगे प्रसार को रोकने के लिये जनहित में ऐसे उपाय किये जाने अनिवार्य हैं कि सीमा के आर पार लोगों का आना जाना कम हो। इसके लिये जरूरी है कि गुरुग्राम में जो लोग काम कर रहे हैं लेकिन वे यहां के निवासी नहीं है, उनके लिए प्रबंधन गुरुग्राम में ही रहने की व्यवस्था करें और जो व्यक्ति गुरुग्राम जिला की सीमा के बाहर अन्य जगहों पर काम करते हैं परंतु वे गुरुग्राम के रहने वाले हैं, ऐसे व्यक्ति भी संबंधित प्रबंधन से वहीं पर अपने आवास की व्यवस्था करवाएं ताकि प्रतिदिन सीमा पार आवागमन को समाप्त किया जा सके।
Latest India News
Related Video