A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus के 21 मामले आने के बाद दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट ने सेवाएं स्थगित की

Coronavirus के 21 मामले आने के बाद दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट ने सेवाएं स्थगित की

दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (डीएससीआई) ने संस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 21 मामले सामने आने के बाद अगले आदेश तक अपनी सेवाएं स्थगित कर दी है। 

Coronavirus- India TV Hindi Image Source : FILE Representational Image

नई दिल्ली. दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (डीएससीआई) ने संस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 21 मामले सामने आने के बाद अगले आदेश तक अपनी सेवाएं स्थगित कर दी है। वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि दिल्ली सरकार के अधीन संस्थान को दिन में संक्रमण मुक्त किया गया और सोमवार को अगले चरण में यह प्रक्रिया दोहराई जाएगी।

उन्होंने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया, ‘‘अस्पताल में भर्ती मरीजों को नजदीकी निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है और सेवाएं अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई है।’’ उल्लेखनीय है कि डीएससीआई में भर्ती तीन मरीजों में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि बृहस्पतिवार को हुई थी जिसके साथ अस्पताल में कुल संक्रमितों की संख्या 21 तक पहुंच गई है।

इससे पहले हफ्ते के शुरुआत में अस्पताल का एक डॉक्टर और नौ पैरामेडिकल स्टाफ भी कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था। दिल्ली प्रशासन ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 183 नये मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 903 हो गई है। शुक्रवार को ही संक्रमण की वजह से दो लोगों की मौत हुई जिससे दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 14 हो गई है। 

Latest India News