नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने कमर कस ली है। केंद्र सरकार दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को 500 रेल डिब्बे देने वाली है, जिन्हें isolation coaches में बदला गया है। उत्तर रेलवे के सीआरपीओ दीपक कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 500 isolation coaches दिल्ली सरकार को दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 50 कोच पहले से ही शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर लगाए गए हैं। इनमें 900 बेड की व्यवस्था है। आनंद विहार और आसपास के रेलवे स्टेशनों पर कल तक 180 isolation coaches लगा दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि भारतीय रेल ने अपने 5,000 से ज्यादा डिब्बों को करीब दो महीने पहले पृथक-वास के लिए तैयार किया था, फिलहाल उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और दिल्ली ने इनकी मांग की है। उत्तर प्रदेश में ऐसे 70 डिब्बे तैनात किए गए हैं।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, भदोई, फैजाबाद, सहारनपुर, मिर्जापुर और झांसी में 10-10 डिब्बे तैनात किए गए हैं। तेलंगाना को 60 डिब्बे मिले हैं जबकि 20 डिब्बे आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में रखे गए हैं।
With inputs from ANI/Bhasha
Latest India News