A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कोविड-19: भारत में मृत्युदर घटकर 1.93 फीसदी हुई, 72 फीसदी संक्रमित ठीक हुए

कोविड-19: भारत में मृत्युदर घटकर 1.93 फीसदी हुई, 72 फीसदी संक्रमित ठीक हुए

कोविड-19 के संबंध में अच्छी खबर आई है कि भारत में इस संक्रमण के कारण होने वाली मृत्युदर रविवार को और घटकर 1.93 फीसदी रह गई।

Coronavirus death toll in India, Coronavirus fatality rate in india, Covid 19 death toll latest news- India TV Hindi Image Source : PTI Coronavirus death toll in India

नयी दिल्ली। कोविड-19 के संबंध में अच्छी खबर आई है कि भारत में इस संक्रमण के कारण होने वाली मृत्युदर रविवार (16 अगस्त) को और घटकर 1.93 फीसदी रह गई। भारत उन देशों में से एक है जहां कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह केंद्र, राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के समन्वित प्रयासों का परिणाम है। देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 49,980 लोगों की जान जा चुकी है। 

मंत्रालय ने कहा, 'अमेरिका में मृतक संख्या 50,000 के पार पहुंचने में 23 दिन का वक्त लगा, ब्राजील में 95 दिन और मेक्सिको में 141 दिन में मृतक संख्या इससे अधिक हुई। भारत में मृतक संख्या इतनी होने में 156 दिन का वक्त लगा।' उसने कहा कि बड़े पैमाने पर जांच, संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाने और प्रभावी उपचार के कारण ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बहुत अधिक है। 

आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक, रविवार (16 अगस्त) तक देश में 18,62,258 लोग संक्रमण से उबर चुके थे। मंत्रालय ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयासों के जरिए निगरानी की और घर पर पृथक-वास कर रहे मरीजों की देखरेख का पूरा खयाल रखा। उसके मुताबिक भारत कोविड-19 की तीन करोड़ जांच पूरी करने की दिशा में बढ़ रहा है। 15 अगस्त तक 2,93,09,703 नमूनों की जांच की जा चुकी थी। 

वहीं भारत में एक दिन में कोविड-19 के 63,490 नये मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 25,89,682 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार (16 अगस्त) सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे में 944 संक्रमितों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर देश में इस महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 49,980 हो गई। 

Latest India News