इटली में कारोनावायरस बेकाबू होता दिख रहा है। इस प्रमुख यूरोपीय देश में पिछले एक दिन में यह घातक वायरस 189 लोगों की जान ले चुका है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 1000 को पार कर गया है। यहां अभी तक 1016 लोग कोरोना वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं। बता दें कि कोरोना वायरस अब तक 115 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। वहीं कोरोना से अबतक दुनिया में 1 लाख 27 हजार 70 मरीज सामने आ चुके हैं। इस बीमारी से 4687 लोगों की मौत हो चुकी है।
चीन से बाहर कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें इटली और ईरान में देखने को मिली हैं। हालांकि इटली में अभी मृतकों का आंकड़ा सिर्फ चीन से कम है। बुधवार और गुरुवार को इटली में कोरोनावायरस से 189 मौतें हुई, ये आंकड़ा इटली के एक दिन के रिकॉर्ड 196 से कुछ ही कम है। इटली में कोरोनावायरस से पीड़ितों की संख्या 2313 से बढ़कर 2651 हो गई है।
इटली के अलावा दक्षिण कोरिया में भी कोरोना बड़े संकट का रूप ले चुका है। चीन के पड़ौसी देश दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 114 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद से देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,869 हो गई है। यहां कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है।
Latest India News