A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus की वजह से भारत में हुई पहली मौत, कर्नाटक के कलबुर्गी से सामने आया मामला

Coronavirus की वजह से भारत में हुई पहली मौत, कर्नाटक के कलबुर्गी से सामने आया मामला

देश के अंदर कोरोना वायरस से पहली मौत कर्नाटक के कुलबर्गी में हुई है जहां एक 76 वर्षीय बुजुर्ग ने इस वायरस की चपेट में आने के बाद दम तोड़ दिया।

Coronavirus- India TV Hindi Image Source : FILE Representational Image

नई दिल्ली. देश के अंदर कोरोना वायरस से पहली मौत कर्नाटक के कुलबर्गी में हुई है जहां एक 76 वर्षीय बुजुर्ग ने इस वायरस की चपेट में आने के बाद दम तोड़ दिया। मृतक कोरोना वायरस COVID 19 का संदिग्ध मरीज था और जांच में पॉजिटिव पाया गया था। इस मरीज की मौत मंगलवार को हुई थी और वो हाल ही में साऊदी अरब से लौटे थे। कर्नाटक में हुई इस मौत के बाद तेलंगाना सरकार अलर्ट पर है क्योंकि मृतक व्यक्ति ने हैदराबाद की यात्रा की थी। आपको बता दें कि अबतक देश में कोरोना वायरस के 75 मामले सामने आ चुके हैं।

इससे पहले गुरुवार को कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमण का पांचवां मामला सामने आया है। यूनान से लौटा 26 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के एक मीडिया बुलेटिन में कहा गया कि मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसे पृथक रखा गया है। उसकी हालत स्थिर है। इसमें कहा गया, ‘‘उसके साथ संपर्क में आने वाले सभी लोगों का पता लगाया गया है और उनमें लक्षण नहीं दिखे हैं। उन्हें घर में ही पृथक रहने को कहा गया है और सभी पर नजर रखी जा रही है।’’

सूत्रों के मुताबिक, मरीज मुंबई का रहनेवाला है। उन्होंने बताया कि वह छह मार्च को यूनान से मुंबई आया और आठ मार्च को उड़ान से बेंगलुरु आया। वह नौ मार्च को कार्यालय गया था, उस दौरान उसने अपने चार करीबी दोस्तों से बात की थी और फिर कुछ घंटे बाद घर वापस चला गया था। उन्होंने कहा, ‘‘उसे उसी दिन अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका एक भाई उसके साथ बेंगलुरु में रहता है। माता-पिता और पत्नी मुंबई में हैं।’’

उस व्यक्ति ने बेंगलुरु में यात्रा करने के लिए एक ऑटोरिक्शा का इस्तेमाल किया था। चालक और उसके परिवार के तीन सदस्यों के बारे में जानकारी एकत्र की गई है और सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने भी ट्वीट कर राज्य में एक और कोविड-19 मामले की पुष्टि की। विभाग ने यह भी बताया कि इससे पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए चार लोगों के संपर्क में आए लोगों की भी निगरानी की जा रही है।

Latest India News