नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार वृद्धि होती जा रही है। देश में अबतक कोरोना वायरस के 4,789 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 508 नए मामले सामने आए हैं और 13 मौतें हुईं हैं, जिसके साथ देश में कोरोना बीमरी की वजह से मरने वालों की संख्या 124 हो गई है। आइए आपको बताते हैं कोरोना वायरस की वजह से किस राज्य में कितने लोगों की हो चुकी है मौत।
महाराष्ट्र में 48 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 868 मामले सामने आए है, यहां 48 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश और गुजरात में 13-13 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में 3, बिहार में 1, दिल्ली में 7, हरियाणा में 1, हिमाचल प्रदेश में 1, जम्मू-कश्मीर में 2, कर्नाटक में 4, केरल में 2, अडिशा में 1, पंजाब में 7, राजस्थान में 3, तमिल नाडु में 5, तेलंगाना में 7, उत्तर प्रदेश में 3 और पश्चिम बंगाल में भी 3 लोगों की मौत हो चुकी है।
इन राज्यों में भी सामने कोरोना के केस
देश में की और राज्यों में भी कोरोना वायर से मामले सामने आए हैं लेकिन गनीमत ये है कि इन राज्यों में अबतक जान की हानि नहीं हुई है। अंडमान निकोबार में अबतक कोरोना वायरस के 10, अरुणाचल में 1, असम में 26, चंडीगढ़ में 18, छत्तीसगढ़ में 10, गोवा में 7, झारखंड में 4, लद्दाख में 14, मणिपुर में 2, मिजोरम में 1, पुडुचेरी में 5, त्रिपुरा में 1, उत्तराखंड में 31 मामले सामने आ चुके हैं।
Latest India News