A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Covid: देशभर में मिले 38 हजार नए मरीज, एक्टिव केस- 4.24 लाख, रिकवरी रेट- 97.31%

Covid: देशभर में मिले 38 हजार नए मरीज, एक्टिव केस- 4.24 लाख, रिकवरी रेट- 97.31%

पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 38 हजार 79 नए मरीज सामने आए हैं और 560 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस वक्त देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख 24 हजार 25 है।

Coronavirus daily cases today crosses 38 thousand mark 17 july Covid: देशभर में मिले 38 हजार नए मरीज- India TV Hindi Image Source : PTI Covid: देशभर में मिले 38 हजार नए मरीज, एक्टिव केस- 4.24 लाख, रिकवरी रेट- 97.31%

नई दिल्ली. देश में कोरोना की दूसरी लहर धीमी जरूर पड़ी है लेकिन अभी भी लगातार बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहे हैं।  पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 38 हजार 79 नए मरीज सामने आए हैं और 560 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस वक्त देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख 24 हजार 25 है। आज जारी किए गए आंकड़ों के बाद देश में अबतक रिपोर्ट किए गए कोरोना के मामले बढ़कर 3 करोड़ 10 लाख 64 हजार 908 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 13 हजार 091 हो गई है।

देश में कोविड-19 के 38,079 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,10,64,908 हो गई। वहीं, 560 और मरीजों की संक्रमण से मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,13,091 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,24,025 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.36 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 97.31 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 6,397 की कमी आई है।

मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को 19,98,715 नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही देश में अब तक 44,20,21,954 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है। देश में संक्रमण की दैनिक दर 1.91 प्रतिशत है जो पिछले 26 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.10 प्रतिशत है। अब तक कुल 3,02,27,792 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 39.96 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। 

Latest India News