मुंबई. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना वायरस से लड़ाई को और ते ज कर दिया है। उन्होंने सूबे में कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। मुंबई में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि कोरोना के निर्णायक क्षण पर हम है, अगर इसे रोका नहीं तो बाकी देशों जैसी स्थिति यहां हो सकती है। कल के लिए मैंने आपको सबको धन्यवाद दिया, जनता कर्फ्यू किया, ताली और थाली बजाना मतलब वायरस भगाना नहीं है, वो जिनकी मेहनत है उनके सम्मान के लिए था।
उद्धव ने आगे कहा कि आने वाले दिन अहम हैं। राज्य में धारा 144 लागू है, लेकिन मुझे अब संचार बंदी (कर्फ्यू) लागू करनी पड़ रही रही है। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक चीजें मिलती रहेंगी। प्रदेश के जिलों की आपसी सीमाएं भी बंद कर रहे हैं, बहुत जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना पहुंचा नहीं है।
Latest India News