A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कोरोना वायरस को लेकर कुछ राहत वाली खबर, शुक्रवार को 6 लोग बिल्कुल ठीक हुए

कोरोना वायरस को लेकर कुछ राहत वाली खबर, शुक्रवार को 6 लोग बिल्कुल ठीक हुए

देशभर में कोरोना वायरस के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार शाम तक देशभर में कोरोना वायरस के कुल 173 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 148 भारतीय नागरिकों के मामले हैं और 25 विदेशी नागरिकों के

Coronavirus Cured cases rises to 20 on thursday 19th March- India TV Hindi Image Source : PTI Coronavirus Cured cases rises to 20 on thursday 19th March

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में हो रही बढ़ोतरी के बीच कुछ राहत देने वाली खबर भी आई है। गुरुवार को देशभर में कोरोना वायरस के 6 मरीज बिल्कुल ठीक हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल कोरोना वायरस मरीजों में ठीक होने वाली संख्या गुरुवार को 20 तक पहुंच गई है, बुधवार को यह आंकड़ा 14 तक ही टिका हुआ था। गुरुवार को कोरोना वायरस से ठीक हुए 6 मरीजों में 4 अकेले उत्तर प्रदेश से ही हैं। उत्तर प्रदेश में अबतक इस वायरस से 9 लोग बिल्कुल ठीक हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में अबतक कोरोना वायरस के कुल 19 मामले सामने आए हैं जिनमें 9 ठीक हो चुके हैं और अब एक्टिव मामले 10 बचे हैं। 

देशभर में कोरोना वायरस के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार शाम तक देशभर में कोरोना वायरस के कुल 173 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 148 भारतीय नागरिकों के मामले हैं और 25 विदेशी नागरिकों के। कुल 173 मामलों में 20 लोग ऐसे भी हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, हालांकि 4 लोगों की मौत भी हुई है। 

19 मार्च शाम तक देश में कोरोना वायरस के कुल मामले

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश भारतीय नागरिक विदेशी नागरिक ठीक हो चुके केस मृत्यु
आंध्र प्रदेश 2 0 0 0
छत्तीसगढ़ 1 0 0 0
दिल्ली 11 1 3 1
हरियाणा 3 14 0 0
कर्नाटक 14 0 0 1
केरल 25 2 3 0
महाराष्ट्र 44 3 0 1
ओडिशा 1 0 0 0
पॉण्डिचेरी 1 0 0 0
पंजाब 2 0 0 1
राजस्थान 5 2 3 0
तमिलनाडू 2 0 1 0
तेलंगाना 4 2 1 0
चंडीगढ़ 1 0 0 0
जम्मू-कश्मीर 4 0 0 0
लद्दाख 8 0 0 0
उत्तर प्रदेश 18 1 9 0
उत्तराखंड 1 0 0 0
पश्चिम बंगाल 1 0 0 0
कुल 148 25 20 4

स्रोत: स्वास्थ्य मंत्रालय

Latest India News