नई दिल्ली। एक तरफ जहां देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ राहत देने वाली खबर भी है कि इस वायरस से संक्रमित होने के बाद कई लोग ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 292 हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में सोमवार 6 अप्रैल सुबह तक देशभर में कुल 4067 कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए हैं।
ठीक होने वाले 292 मामलों में सबसे अधिक मामले केरल के हैं जहां 55 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 42 लोग ठीक हुए हैं, 34 लोग तेलंगाना, 25 हरियाणा, 19 उत्तर प्रदेश और दिल्ली तथा गुजरात में 18-18 लोग ठीक हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के कुल 4067 कोरोना वायरस मामलों में सबसे अधिक महाराष्ट्र से 690, तमिलनाडू से 571 और दिल्ली से 503 मामले हैं। इसके अलावा केरल, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में भी तेजी से मामले बढ़े हैं। देशभर में कोरोना वायरस की वजह से अबतक कुल 109 लोगों की जान जा चुकी है।
Image Source : India TVState wise coronavirus cases in India till April 6th morning
कोरोना वायरस चीन से निकलकर पूरी दुनिया में फैला है और सबसे ज्यादा तबाही इसने पश्चिम में मचाई है। इस वायरस के संक्रमण में सबसे ज्यादा अमेरिका आया है जहां पर अबतक 3.37 लाख मामले सामने आ चुके हैं, अमेरिका के बाद स्पेन में 1.32 लाख, इटली में 1.29 लाख और जर्मनी में 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। फ्रांस भी तेजी से 1 लाख मामलों की तरफ बढ़ रहा है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के अबतक 12.74 लाख मामले सामने आ चुके हैं।
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से अबतक 69 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, सबसे ज्यादा लोग इटली में मरे हैं जहां पर 15887 लोगों की जान गई है, इसके बाद स्पेन में 12641, अमेरिका में 9617 और फ्रांस में 8078 लोगों की जान जा चुकी है।
Latest India News