दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंदर जैन ने कम्युनिटी स्प्रैड को लेकर बड़ा बयान दिया है। जैन के मुताबिक दिल्ली 50 फीसदी पोजेटिव केस की कांटेक्ट ट्रेसिंग नहीं हो पा रही है। यानी 50 फीसदी पोजेटिव लोगों को ये नहीं पता चल रहा है कि वो किस से संक्रमित हुए है। जो कि सीधा सीधा कम्युनिटी स्प्रेडिंग की निशानी है। लेकिन यह तभी कह सकते हैं तब केंद्र इस बात की पुष्टि करे। बता दें कि कोरोना संकट के बीच आज दिल्ली डिजास्टर मैनजेमेंट अथॉरिटी की मीटिंग हो रही है। इस बैठक में तय किया जाएगा कि दिल्ली में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेडिंग हो रही है या नहीं।
सत्येंद्र जैन का यह बयान उपराज्यपाल की बैठक से ठीक पहले आया है। इस बैठक में सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया भी शामिल है। मीडिया से बातचीत में जैन ने कहा, 'एम्स के डायरेक्टर ने कहा है कि कम्यूनिटी स्प्रेड है। बहुत से लोग ऐसे हैं जिनका सोर्स नहीं पता। अब केंद्र सरकार मानेगी तब ही होगा। दिल्ली में ऐसे कई केस हैं, लगभग आधे केस ऐसे हैं जिनका सोर्स नहीं पता।' बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के केस 30 हजार तक पहुंच चुके हैं।
Latest India News