चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस के चलते 5 जिलों के सभी स्कूल (प्राइवेट और सरकारी) 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं। हरियाणा के स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने सोनीपत, रोहतक, झज्जर, फरीदाबाद और गुरुग्राम के सभी (सरकारी-प्राइवेट) स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि, बोर्ड और वार्षिक परीक्षाएं होंगी, उनमें कोई छूट नहीं रहेगी। साथ ही, टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ नियमित तौर पर ड्यूटी करते रहेंगे।
यूपी में 22 मार्च तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल-कॉलेज को 22 मार्च तक बंद कर दिया गया है। सरकार ने शुक्रवार को बताया कि जहां-जहां परीक्षाएं चल रही हैं वहां परीक्षाएं रद्द नही होंगी और जहां परीक्षा शुरू नहीं हुई हैं वहां उसे अगले आदेश तक टाल दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा तक के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। उत्तर प्रदेश में अबतक कोरोनावायरस के 11 मामले सामने आ चुके है।
बिहार में भी स्कूल-कॉलेज बंद
बिहार में भी 31 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा आने वाले दिनों में राज्यभर में सांस्कृतिक आयोजनों पर भी रोक लगाई गई है। राज्य सरकार ने 31 मार्च तक सरकारी पार्क और चिड़ियाघरों को भी बंद रखने का फैसला किया है। वहीं, 22 मार्च से शुरू होने जा रहे बिहार दिवस को भी तत्काल स्थगित कर दिया गया है। आने वाले दिनों में स्पोर्ट्स और कल्चरल से संबंधित आयोजनों को भी बंद कर दिया जाएगा।
दिल्ली के सभी सिनेमाघर, स्कूल बंद
दिल्ली सरकार ने तो गुरुवार को ही कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वायरस का प्रसार रोकने के लिए सभी सिनेमा हॉल 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा, "जिन स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षा नहीं चल रही है, वो भी बंद रहेंगे।" केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "हमने सभी सिनेमा हॉल और जिनकी परीक्षा 31 मार्च तक नहीं हो रही है उन स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है।"
Latest India News