A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus new cases in india: देश में 258 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, स्‍वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा

Coronavirus new cases in india: देश में 258 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, स्‍वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा

मंत्रालय ने कहा कि इस समय भारत में अब तक 231 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं। इसके अलावा 23 लोग बीमारी से उबर चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है

Coronavirus cases rise to 258 in India, says Health Ministry- India TV Hindi Coronavirus cases rise to 258 in India, says Health Ministry

नई दिल्‍ली। देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नए मामले सामने आने के बाद भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 258 हो गई। इन 258 लोगों में से 39 विदेशी नागरिक हैं। इन विदेशी नागरिकों में 17 इटली के, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन के तथा कनाडा, इंडोनेशिया एवं सिंगापुर का एक-एक नागरिक है। इस आंकड़े में दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में दर्ज किए गए कुल चार लोगों की मौत के मामले भी शामिल हैं।

मंत्रालय ने कहा कि इस समय भारत में अब तक 231 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं। इसके अलावा 23 लोग बीमारी से उबर चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है या वे देश से बाहर चले गए हैं और चार लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में कोरोना वायरस के अभी तक 26 मामले सामने आए हैं, जिनमें एक विदेशी नागरिक है।

उत्तर प्रदेश में 24 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें एक विदेशी नागरिक है। महाराष्ट्र में शनिवार तक मामलों की संख्या बढ़कर 63 पहुंच गई, जबकि केरल में 40 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें सात विदेशी नागरिक हैं। कर्नाटक में कोरोना वायरस के 15 मरीज हैं लद्दाख में अभी तक 13 और जम्मू-कश्मीर में चार लोग इससे संक्रमित हैं। तेलंगाना में संक्रमण के 19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 11 विदेशी हैं।

राजस्थान में 17 मामले सामने आए हैं जिनमें दो विदेशी नागरिक है। गुजरात में अभी तक सात मामले सामने आ चुके हैं। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में तीन-तीन मामले दर्ज किए गए हैं। ओडिशा और पंजाब में दो-दो तथा पुडुचेरी, छत्तीसगढ़ एवं चंडीगढ़ में एक-एक मामला सामने आया है। हरियाणा में 17 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं जिनमें 14 लोग विदेशी नागरिक हैं। 

Latest India News