A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 24 घंटे में कोरोना के 48661 नए मामले और 705 की गई जान, लेकिन 36145 लोग ठीक भी हुए

24 घंटे में कोरोना के 48661 नए मामले और 705 की गई जान, लेकिन 36145 लोग ठीक भी हुए

कोरोना के मामलों की पहचान के लिए भारत में रिकॉर्डतोड़ टेस्टिंग हो रही है, रोजाना टेस्टिंग 4 लाख को पार कर चुकी है। शनिवार को लगातार दूसरे दिन 4 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं।

<p>Coronavirus Testing in India surpasses 16 millions so...- India TV Hindi Image Source : PTI Coronavirus Testing in India surpasses 16 millions so far

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण फैलता ही जा रहा है और हर दिन आने वाले नए मामलों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में एक बार फिर से भारी संख्या में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के कुल मिलाकर 48661 नए केस आए हैं। इन नए मामलों के साथ अब देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1385522 हो गया है।

कोरोना के संक्रमण की वजह से देशभर में लोगों की जान जा रही है और मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 705 लोगों की जान गई है और अबतक यह वायरस देश में कुल मिलाकर 32063 लोगों की मौत का कारण बन चुका है।

देश में कोरोना के नए मामले आने का रिकॉर्ड बनने के साथ राहत की बात ये है कि अब ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 36145 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं। यह किसी एक दिन में ठीक हुए लोगों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है और अबतक देशभर में कुल मिलाकर 885576 लोग कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 63.91 प्रतिशत हो गया है। देश में अब कोरोना के कुल एक्टिव मामले 467882 हैं।

कोरोना के मामलों की पहचान के लिए भारत में रिकॉर्डतोड़ टेस्टिंग हो रही है, रोजाना टेस्टिंग 4 लाख को पार कर चुकी है। शनिवार को लगातार दूसरे दिन 4 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार शनिवार को देश में 4.42 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं और अबतक देश में कुल 1.62 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं।

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1.62 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 6.48 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 99.13 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर 43.15 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 1.49 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, इसके बाद ब्राजील में 23.96 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं और 86 हजार से ज्यादा की जान गई है। रूस में भी 8.06 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 13 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।

Latest India News