A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus: 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 69652 नए मामले, 977 लोगों की गई जान

Coronavirus: 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 69652 नए मामले, 977 लोगों की गई जान

कोरोना के मामलों की पहचान के लिए देश में टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार अबतक देश में कुल 3.26 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं, बुधवार को देशभर में रिकॉर्ड 9,18,470 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।

<p>India Coronavirus Cases surpasses 2.8 millions as on...- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO India Coronavirus Cases surpasses 2.8 millions as on August 20th

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संक्रमण देश में लगातार फैलता ही जा रहा है और हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के 69652 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 28,36,925 तक पहुंच गया है।

कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के साथ इसकी वजह से जान गंवाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के की वजह से 977 लोगों की जान गई है और अबतक यह जानलेवा वायरस देश में कुल 53866 लोगों की मौत का कारण बन चुका है।

हालांकि कोरोना के नए मामले आने के साथ देश में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 58794 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और अबतक देशभर में 20.96 लाख से ज्यादा लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट लगभग 74 प्रतिशत हो गया है।   

कोरोना के मामलों की पहचान के लिए देश में टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार अबतक देश में कुल 3.26 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं, बुधवार को देशभर में रिकॉर्ड 9,18,470 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 2.25 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 7.91 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 1.53 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर 57 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 1.76 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, इसके बाद ब्राजील में 34.60 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं और 1.11 लाख से ज्यादा की जान गई है। रूस में भी 9.37 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 15 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।

Latest India News