A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कमजोर हुआ कोरोना वायरस? एक दिन में घटे 10407 एक्टिव केस, ठीक हुए 82753 लोग

कमजोर हुआ कोरोना वायरस? एक दिन में घटे 10407 एक्टिव केस, ठीक हुए 82753 लोग

क्या कोरोना वायरस अब कमजोर होने लगा है? इसका पुख्ता जवाब तो अभी तलाशा जाना बाकि है लेकिन हां ये बात कही जा सकती है कि भारत में अब कोरोना वायरस के बेहतर आंकड़े दिखने लगे हैं। देश में एक्टिव केस घट रहे हैं और ठीक होने वालों की संख्या हर दिन के साथ बढ़ती जा रही है।

Coronavirus- India TV Hindi Image Source : FILE Coronavirus

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामलों में अब कुछ कमी देखने को मिल रही है और साथ में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। यही वजह है कि भारत में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट लगातार ऊपर उठ रहा है और कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। देश में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 9 लाख से भी नीचे आ गई है।

एक दिन में घटे 10407 एक्टिव केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, शनिवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा 69,79,424 दर्ज किया गया है लेकिन इसमें एक्टिव मामलों की संख्या सिर्फ 8,83,185 ही है। ऐसे में अगर देखें तो पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या में 10407 की कमी आई है। देश में शनिवार सुबह तक कुल एक्टिव मामलों की संख्या 8,93,592 थी।

कोरोना के 73,272 नए केस मिले

देश में कुल कोरोना वायरस मामलों में से करीब 13 फीसदी ही एक्टिव केस हैं। हालांकि, कोरोना के नए मामले आने का सिलसिला पहले के मुकाबले कुछ कम जरूर हुआ है लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में नए केस सामने आ रहे हैं। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 73,272 नए केस मिले, जिनके साथ ही देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 69,79,424 तक पहुंच गई।

कोरोना से ठीक हो रहे हैं ज्यादा लोग

हालांकि, अच्छी बात यह है कि कोरोना वायरस के मिल रहे नए मामलों के मुकाबले कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की दर बढ़ती जा रही है। लोगों के ठीक होने की रफ्तार पहले से बेहतर हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कुल 82753 लोग कोरोना वायरस को हराकर ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अबतक देशभर में कुल 59,88,822 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। अब देश में कोरोना का रिकवरी रेट करीब 85.5 फीसदी हो गया है।

कोरोना से मरने वालों की दर भी घटी

इतनी ही नहीं गौरतलब है कि कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या में भी पहले के मुकाबले हल्की कमी आई है। पहले रोजाना देश में 1000 से ज्यादा लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो रही थी लेकिन अब यह आंकड़ा 1000 के नीचे ही रह रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना की वजह से 926 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही देश में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 107416 हो गई।

Latest India News