A
Hindi News भारत राष्ट्रीय तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज, देखिए पिछले 5 दिनों के आंकड़े

तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज, देखिए पिछले 5 दिनों के आंकड़े

देश में पिछले पांच दिनों से हर रोज कोरोना वायरस के 500 से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं। इसी को देखते हुए यूपी और दिल्ली जैसे राज्यों में लॉकडाउन से एक कदम आगे बढ़ते हुए हॉटस्पॉट्स को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है

Coronavirus Cases in India - last five days corona cases number- India TV Hindi Image Source : INDIA TV हर दिन 500 से ज्यादा नए मरीज कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली. देश में पिछले पांच दिनों से हर रोज कोरोना वायरस के 500 से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं। 5 अप्रैल को देश में 3, 577 मामले थे जो 6 अप्रैल को बढ़कर 4, 250 हो गए। ये मामले 7 अप्रैल को 4 हजार 789 हो गए। मामले लगातार इसी रफ्तार से बढ़ते रहे  और 8 अप्रैल को 5 हजार 274, नौ अप्रैल को 5 हजार 865 मामले हो गए। इसी को देखते हुए यूपी और दिल्ली जैसे राज्यों में लॉकडाउन से एक कदम आगे बढ़ते हुए हॉटस्पॉट्स को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है

 बता दें कि गुरुवार शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में  पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 591 नए मामले सामने आए हैं और 20 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5865 हो गई है। कुल मामलों में से 5 हजार 218 एक्टिव केस हैं और 169 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 478 मरीज कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने में कामयाब हुए हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Latest India News