कोलकाता. पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिसके बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संक्रमित पाए गए पांच लोगों में नौ महीने की बच्ची, छह साल की लड़की, 11 साल का लड़का, 27 और 45 साल की महिलाएं शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि 27 वर्षीय महिला हाल में ही दिल्ली गई थी, जहां वह ब्रिटेन के एक व्यक्ति की संपर्क में आ गई थी।
कोलकाता नगर निगम ने कोविड-19 से मरने वालों के लिए शवदाह गृह और कब्रिस्तान निर्धारित किया
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से मरने वाले पहले व्यक्ति के अंतिम संस्कार को लेकर हुए विवाद के बाद कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने शहर में कोरोना वायरस के मृतकों के लिए कब्रिस्तान और शवदाह गृह को आरक्षित किया है। महापौर (स्वास्थ्य) अतीन घोष के अनुसार, केएमसी ने धापा मैदान में एक शवदाह गृह व बाघमारी में एक कब्रिस्तान निर्धारित किया है। एक और शवदाह गृह तोपसिया में निर्धारित किया गया है।
घोष ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि सोमवार को हुई घटना की पुनरावृत्ति न हो।’’ राज्य में कोविड-19 से पीड़ित 10 मरीजों में से एक की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि सोमवार को कोलकाता के नीमताला इलाके में कोविड-19 से मरने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति के अंतिम संस्कार के वक्त विवाद पैदा हो गया था। स्थानीय लोगों ने यह कहते हुये सड़क को अवरूद्ध कर दिया था कि इससे वहां संक्रमण फैल सकता है।
Latest India News