गुजरात में अहमदाबाद के बाद अब सूरत शहर में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से उछाल आ रहा है। यहां पिछले तीन दिनों में कोरोना वायरस के 51 नए मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर सूरत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 100 पर पहुंच गई है। बता दें कि गुजरात में पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 92 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,000 से अधिक हो गई है। गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,021 हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरत में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों को संख्या 100 पर पहुँची। यहां पॉजिटिव पाए गए लोगों में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर सहित 7 साल की बच्ची भी कोरोना के चपेट में आ गई है। यहां पिछले तीन दिन में 51 कोरोना पॉज़िटिव के सामने आए। गौरतलब बात यह है कि शहर के हॉटस्पॉट मान दरवाजा से ही 25 कोरोना पॉज़िटिव सामने आए है।
प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि पिछले 12 घंटे में सामने आए 92 नए मामलों में से सर्वाधिक मामले अहमदाबाद में सामने आए हैं। अहमदाबाद में 45, सूरत में 14, वडोदरा में नौ, भरूच में आठ और नर्मदा में पांच मामले सामने आए हैं। इसके अलावा बाटोद (तीन), पंचमहाल (दो) और आणंद (एक), छोटा उदयपुर (एक), दाहोद (एक), खेड़ा (एक) और महीसागर (एक) में मामले सामने आए हैं।
Latest India News