A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सोनीपत में कोरोना वायरस के 20 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 47 पुहंची

सोनीपत में कोरोना वायरस के 20 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 47 पुहंची

हरियाणा के सोनीपत जिला के उपायुक्त डॉक्टर अंशज सिंह ने रविवार को बताया कि जिले में कोविड-19 के 20 नए मामले आए हैं। जिले में अभी तक 47 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

Coronavirus cases in Sonipat till 3rd- India TV Hindi Image Source : Coronavirus cases in Sonipat till 3rd

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिला के उपायुक्त डॉक्टर अंशज सिंह ने रविवार को बताया कि जिले में कोविड-19 के 20 नए मामले आए हैं। जिले में अभी तक 47 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 20 नए मामले आए हैं। 

उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक संक्रमित हुए 47 लोगों में चार चिकित्सक भी शामिल हैं। एक चिकित्सक सदर अस्पताल सोनीपत के हैं जबकि अन्य तीन जूनियर चिकित्सक बीपीएस मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां के हैं। उपायुक्त ने बताया कि रविवार को आए नए मामलों में से तीन विकास नगर के हैं। उन्होंने बताया कि तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं और दिल्ली के एक लैब में काम करने वाला इस परिवार का मुखिया पहले से संक्रमित है।

Latest India News