जयपुर: राजस्थान में आज 1,166 कोरोना वायरस मामले, 1,017 रिकवरी और 13 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 47,845 है, जिसमें 33,849 रिकवरी, 13,251 सक्रिय मामले और 745 मौतें शामिल हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने आज इसकी जानकारी दी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, वहां जिला कलेक्टर आवश्यकता अनुसार सीमित क्षेत्र में लॉकडाउन, रात्रि कर्फ्यू समेत अन्य पाबंदियां लगा सकते हैं। साथ ही निरूद्ध क्षेत्र बना सकते हैं।
गहलोत ने कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद लोगों में कोरोना के प्रति सतर्कता में कमी आई है। साथ ही आर्थिक एवं सामाजिक गतिविधियों, परिवहन एवं अन्य आवागमन के दौरान लापरवाही के कारण तेजी से मामले बढ़े हैं। ऐसे में कोरोना संबंधी नियमों के सख्ती से पालन की जरूरत है। गहलोत ने सोमवार को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि लोग स्वास्थ्य नियमों का पालन करने में किसी तरह की लापरवाही न बरतें।
Latest India News