जयपुर. राजस्थान में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सूबे से दोपहर दो बजे तक 32 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 847 हो गए। आज राजधानी जयपुर से 20 नए मामले सामने आए हैं। जयपुर के अलावा जोधपुर से 7, दौसा से 3, भरतपुर से1 और झालावार से 1 मामला सामने आया है। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 52 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और कम से कम 40 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
राज्य में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच सूबे की सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में अभी तक कोविड-19 महामारी कम्यूनिटी संक्रमण की स्थिति में नहीं पहुंची है। जयपुर के रामगंज में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हैं, लेकिन स्थिति अभी भी नियंत्रण में है। राज्य सरकार वहां ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल टेस्ट और पॉजिटिव रोगियों के संपर्क में आये अन्य लोगों को क्वारंटाइन करने पर जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के अगले चरण की रूपरेखा को विशेषज्ञों की समिति अंतिम रूप दे रही है।
With input from Bhasha
Latest India News