A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,063 नए मामले दर्ज, 23 लोगों की मौत

पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,063 नए मामले दर्ज, 23 लोगों की मौत

पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,063 नए मामले दर्ज किए गए है। वहीं 381 मरीज ठीक हुए और 23 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना वायरस के 7,351 सक्रिय मामले, 14,040 डिस्चार्ज किए गए और 539 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus cases in Punjab till 7 August- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@TRIBECA_CARE Coronavirus cases in Punjab till 7 August

चंडीगढ़: पंजाब में शुक्रवार को कोविड-19 से 23 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 1,063 नए मामले सामने आए। इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 21,930 हो गई और मृतकों की संख्या 539 पर पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी चिकित्सा बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 से लुधियाना में नौ, अमृतसर और जालंधर में तीन-तीन, फतेहगढ़ साहिब और शहीद भगत सिंह नगर में दो-दो और फाजिल्का, कपूरथला, पटियाला और संगरूर में एक-एक मरीज की मौत हो गई।

पिछले चौबीस घंटे में यहां कोविड-19 के 381 मरीज ठीक हो गए। अब तक राज्य में कोविड-19 के 14,040 मरीज ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार, पंजाब में अब 7,351 मरीज उपचाराधीन हैं। बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में अब तक 6,46,439 नमूनों की जांच की जा चुकी है। 

Latest India News