A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पंजाब में आज कोरोना वायरस के 105 मामले सामने आए, अबतक 20 लोगों की मौत

पंजाब में आज कोरोना वायरस के 105 मामले सामने आए, अबतक 20 लोगों की मौत

पंजाब में आज कोरोना वायरस के 105 मामले सामने आए हैं इसे मिलाकर पंजाब में कोरोना मामलों की कुल संख्या 480 हो गई है इसमें से 356 मामले सक्रिय, 104 मरीज ठीक जबकि कोरोना की वजह से अब तक 20 अन्य लोगों की जान चली गई है।

Coronavirus cases in Punjab till 30th April - India TV Hindi Image Source : INDIA TV Coronavirus cases in Punjab till 30th April 

चडीगढ़: पंजाब में आज कोरोना वायरस के 105 मामले सामने आए हैं इसे मिलाकर पंजाब में कोरोना मामलों की कुल संख्या 480 हो गई है इसमें से 356 मामले सक्रिय, 104 मरीज ठीक जबकि कोरोना की वजह से अब तक 20 अन्य लोगों की जान चली गई है। पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। पंजाब सरकार ने तीन मई के बाद हर सुबह चार घंटों के लिए बारी-बारी से दुकानें खोलने की बुधवार को अनुमति दी। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदेश में बंद की अवधि तीन मई के बाद दो हफ्ते और बढ़ाने की घोषणा की। हालांकि निषिद्ध क्षेत्र व रेड जोन को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में इसमें कुछ छूट देने का भी ऐलान किया है। ये निर्देश इसी घोषणा के बाद जारी किए गए। 

राज्य के गृह विभाग ने एक बयान में कहा कि दुकानें खोलने के मामले पर विस्तार से विचार किया गया और फैसला किया गया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशानुसार सभी जिलों को दुकानें खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए लेकिन उन्हें केवल सुबह सात बजे से 11 बजे तक समान समयावधि में बारी-बारी से खोला जाएगा। बयान में कहा गया है कि सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना किसी को दुकानें खोलने या घूमने की इजाजत नहीं दी जाएगी। 

Latest India News