A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पंजाब में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए, राज्य में मरीजों का आंकड़ा 44 पहुंचा

पंजाब में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए, राज्य में मरीजों का आंकड़ा 44 पहुंचा

पंजाब के मोहाली में बुधवार को करोना वायरस के तीन और नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं इसमें एक व्यक्ति कपिल जगतपुरा का रहने वाला जिसकी उम्र 55 साल है। एक बच्ची जिसकी उम्र 10 साल और बच्ची की नानी को इस वायरस से संक्रमित पाया गया है।

Coronavirus cases in Punjab on 1st April- India TV Hindi Image Source : Coronavirus cases in Punjab on 1st April

चंडीगढ़: पंजाब के मोहाली में बुधवार को करोना वायरस के तीन और नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं इसमें एक व्यक्ति कपिल जगतपुरा का रहने वाला जिसकी  उम्र 55 साल है। एक बच्ची जिसकी उम्र 10 साल और बच्ची की नानी को इस वायरस से संक्रमित पाया गया है। अब इन नए मामले सामने आने के बाद पंजाब  में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या 44 पहुंच गई है। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को राज्यव्यापी कर्फ्यू 14 अप्रैल तक बढ़ाने का आदेश दिया है और राज्य की सीमा को सील करने का निर्देश दिया है। 

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सिंह ने पंजाब के पुलिस कर्मियों और सफाई कर्मियों के लिए विशेष बीमे का भी वादा किया है । उन्होंने कोरोना वायरस से पैदा संकट से निपटने के लिए वित्त मंत्री मनप्रीत बादल से आकस्मिक वित्तीय योजना तैयार करने और सुनिश्चित करने को कहा है कि चिकित्सा सामग्री और जरूरी सामनों की निर्बाध आपूर्ति जारी रहे। 

मुख्यमंत्री ने मौजूदा परिस्थिति से निपटने के लिए स्थानीय निकाय विभाग को 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे करीब 2,000 सफाई कर्मचारियों की सेवा तीन महीने के लिए विस्तारित करने को भी कहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोरोना वायरस के कारण मौजूदा परिस्थिति की समीक्षा और चर्चा के दौरान उन्होंने सभी संबंधित विभागों को महामारी के प्रसार को रोकने के लिए प्रयास तेज करने को कहा। 

गांवों में लोगों के इकट्ठा होने की कुछ खबरों के मद्देनजर उन्होंने खासकर ग्रामीण इलाकों में कर्फ्यू का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करवाने का भी आदेश दिया है। महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन को एकमात्र जरिया बताते हुए अमरिंदर ने कहा कि सभी पाबंदी 14 अपैल तक लागू रहेंगी जिसके बाद केंद्र सरकार के अगले फैसले के आधार पर राज्य कदम उठाएगा। 

Latest India News