कोरोना संकट के बीच पंजाब में जहां एक ओर नए मामले आने जारी हैं वहीं यहां पर रिकवरी का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है। पंजाब में पिछले 24 घंटों में राज्य के भीतर 46 नए मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक 2461 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। लेकिन यहां पर स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी काफी अच्छा है। यहां 2000 से अधिक लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। हालांकि राज्य में 48 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है।
पंजाब के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 113542 लोगों के कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुके हैं। इसमें से 2461 लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य में अब तक 2069 लोग इस बीमारी को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में इस समय एक्टिव मामलों की संख्या मात्र 344 है। इसमें से 3 मरीजों को आक्सीजन की मदद दी जा रही है। वहीं 3 लोगों को वेंटिलेटर सपोर्ट दिया जा रहा है।
हरियाणा में रिकॉर्ड 327 नए लोगों में कोरोना वायरस
हरियाणा में गुरुवार को कोरोना वायरस के एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 327 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 3,000 की संख्या को पार कर गया। इसके अलावा राज्य में कोविड-19 से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई। गुरुवार को लगातार तीसरे दिन हरियाणा में पहले की तुलना में मामलों की संख्या में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। इसके पहले बुधवार को 302 तो मंगलवार को 296 मामले सामने आए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 24 है जबकि संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 3,281 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण के मामलों के दोगुने होने की अवधि 6 दिन जबकि संक्रमण से उबरने की दर घटकर 34.24 प्रतिशत हो गई है।
Latest India News