पालघर: महाराष्ट्र के आदिवासी बहुत पालघर जिले में बुधवार को कोरोना वायरस के 257 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 5,000 पार कर गई। प्रशासन ने बताया कि जिले में संक्रमितों की संख्या 5239 हो गई है। प्रशासन ने बताया कि संक्रमण से अब तक जिले में 134 लोगों की मौत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हो गई। वसई विरार सिटी नगर निगम (वीवीसीएमसी) के तहत आने वाले क्षेत्रों में संक्रमण के 4137 मामले सामने आए हैं जबकि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से 1102 मामले आए।
जिले के ग्रामीण हिस्से में पालघर तालुका से 309, जव्हार से 114, वसई ग्रामीण से 197, विक्रमगढ़ से 103 और वाडा से 242 मामले सामने आए हैं।
Latest India News