A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ओडिशा में Coronavirus से दूसरी मौत, जानलेवा विषाणु की चपेट में आए लोगों की संख्या 177 हुई

ओडिशा में Coronavirus से दूसरी मौत, जानलेवा विषाणु की चपेट में आए लोगों की संख्या 177 हुई

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण से दूसरी मौत हुई है। मंगलवार रात भुवनेश्वर में 77 साल के बुजुर्ग ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुजुर्ग ने यहां केआईएमएस कोविड-19 अस्पताल में आखिरी सांस ली।

Coronavirus cases in Odisha rise to 177; death toll at 2- India TV Hindi Coronavirus cases in Odisha rise to 177; death toll at 2

भुवनेश्वर: ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण से दूसरी मौत हुई है। मंगलवार रात भुवनेश्वर में 77 साल के बुजुर्ग ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुजुर्ग ने यहां केआईएमएस कोविड-19 अस्पताल में आखिरी सांस ली। उन्होंने बताया कि वह पहले से ही उच्च रक्तचाप, मधुमेह और गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे। 6 अप्रैल को, भुवनेश्वर के झारपाडा के रहने वाले एक अन्य 72 वर्षीय व्यक्ति की यहां एम्स में मौत हो गई थी। 

इस बीच, विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात के सूरत से लौटा 18 साल का युवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसी के साथ राज्य में जानलेवा विषाणु की चपेट में आए लोगों की संख्या 177 हो गई है। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह तक 60 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए जबकि 115 का इलाज चल रहा है।

इस बीच राज्य के गंजम जिले में मंगलवार को पृथक-वास केंद्र में दो गुट आपस में भिड़ गए, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक जुबाराज स्वैन ने कहा कि जगन्नाथ प्रसाद पुलिस थानांतर्गत आने वाले जमुगर्दा के एक स्कूल में बने पृथक-वास केंद्र में हुई घटना के मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस ने कहा कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है। इलाज के बाद फिर से इन्हें पृथक-वास केंद्र में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों गुटों के बीच पुरानी रंजिश है और मारपीट में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि गुजरात से लौटे लोगों को इस पृथक-वास केंद्र में रखा गया था और केंद्र की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 

Latest India News