A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus: नागपुर में अबतक सामने आए 19 मामले, 1 की मौत, 2 इलाके सील, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Coronavirus: नागपुर में अबतक सामने आए 19 मामले, 1 की मौत, 2 इलाके सील, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना वायरस के अबतक 19 मामले सामने आ चुके हैं। जिले में इस बीमारी की वजह से 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

Nagpur Police- India TV Hindi Image Source : VIDEO GRAB नागपुर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना वायरस के अबतक 19 मामले सामने आ चुके हैं। जिले में इस बीमारी की वजह से 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है। प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए जिले के 2 इलाकों - मोमीनपुरा और सतरंजीपुरा को सील कर दिया है। पुलिस ने यहां लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए फ्लैग मार्च भी निकाला।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोनावायरस के 23 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में वायरस से संक्रमितों की संख्या 891 हो गई। राज्य में इस बीमारी के कारण सोमवार तक कुल 52 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 30 वर्षीय गर्भवती महिला भी शामिल है।

तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए महाराष्ट्र के लोगों में से 50 का कोई अता-पता नहीं: मंत्री

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन (पश्चिम) में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए राज्य के 1400 लोगों में से 50 ने सरकार से अब तक कोई सम्पर्क नहीं किया है। देशमुख ने सामने न आने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए इनसे स्वयं राज्य सरकार अधिकारियों से सम्पर्क करने को कहा।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों से संपर्क करने पर राज्य सरकार ऐसे लोगों को पृथक रखेगी और उनकी देखभाल करेगी। देखमुख ने कहा कि पिछले महीने आयोजित तबलीगी जमात के इस कार्यक्रम में करीब 4,000 लोगों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से कई कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और कई की तो जान भी चली गई है। महाराष्ट्र से इस कार्यक्रम में 1400 लोगों ने हिस्सा लिया था। देखमुख ने कहा कि इनमें से 1350 लोगों को पता लगाकर उन्हें पृथक कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘बाकी बचे 50 लोगों के मोबाइल अब भी बंद हैं। इसलिए हम उनसे खुद सरकार से सम्पर्क करने का आग्रह करते हैं।’’ राकांपा नेता ने कहा, ‘‘ पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करें और राज्य सरकार के साथ सहयोग करें। अगर ऐसा नहीं किया तो हम उनका पता लगाएंगे और फिर आत्मसमर्पण ना करने के लिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’ 

महाराष्ट्र में 32,521 लोग 'होम आइसोलेशन' में और 3498 अस्पतालों के आइसोलेशन में

मंगलवार को मुंबई से 10 नए मामले सामने आए। पुणे में 4, अहमदनगर में 3, नागपुर और बुलढाणा में 2-2, और सांगली और ठाणे के एक-एक नए मामले सामने आए। राज्य में बीमारी से मरने वाले 52 लोगों में से अकेले मुंबई में 34 मरे हैं, जिसमें पालघर के नालासोपारा की 30 वर्षीय 9 महीने की गर्भवती महिला भी शामिल है, जिसकी नायर अस्पताल में मौत हो गई। अब तक, 32,521 लोग 'होम आइसोलेशन' में और 3498 अस्पतालों के आइसोलेशन में हैं, जबकि 70 लोगों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

इनपुट- भाषा/IANS

Latest India News