A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Madhya Pradesh में Coronavirus से 69 मौतें, कुल मरीजों की संख्या 1310 हुई

Madhya Pradesh में Coronavirus से 69 मौतें, कुल मरीजों की संख्या 1310 हुई

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, मौत का आंकड़ा 69 हो गया है। अब तक इंदौर में 47, उज्जैन व भोपाल में छह-छह, खरगोन में चार और देवास में पांच व छिंदवाड़ा में एक मौत हुई है। 

Madhya Pradesh- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Coronavirus cases in Madhya Pradesh

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। मरीजों की संख्या जहां 1310 हो गई है, वहीं मौत का आंकड़ा 69 पर पहुंच गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार रात जारी बुलेटिन के अनुसार, मरीजों की संख्या 1164 से बढ़कर 1310 हो गई है।

इंदौर अब भी मरीजों की संख्या के मामले में अव्वल बना हुआ है। यहां मरीजों की संख्या 842 हो गई है। वहीं भोपाल में 197, जबलपुर में 13, ग्वालियर छह, उज्जैन में 31, मुरैना में 14, खरगोन में 39, बड़वानी में 22, छिंदवाड़ा चार, विदिशा 13, होशंगाबाद 19, खंडवा 33, देवास 18, रतलाम 12,धार में 10 रायसेन में आठ, शाजापुर में पांच, मंदसौर में आठ, श्योपुर में तीन व आगर मालवा में चार, शिवपुरी, रतलाम, बैतूल, सतना में दो-दो और अलिराजपुर, सागर, टीकमगढ़ व अन्य राज्य से आए एक-एक मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, मौत का आंकड़ा 69 हो गया है। अब तक इंदौर में 47, उज्जैन व भोपाल में छह-छह, खरगोन में चार और देवास में पांच व छिंदवाड़ा में एक मौत हुई है। वहीं अब तक 68 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 40 हैं।

Latest India News