A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कर्नाटक में कोरोना के मामले 4 लाख के करीब पहुंचे, मृतकों की संख्या 6,393 हुई

कर्नाटक में कोरोना के मामले 4 लाख के करीब पहुंचे, मृतकों की संख्या 6,393 हुई

कर्नाटक में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 9,319 नए मामलों का पता चला। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3.98 को पार कर गई।

Coronavirus Cases in Karnataka- India TV Hindi Image Source : PTI (REPRESENTATIONAL IMAGE) Coronavirus Cases in Karnataka

बेंगलुरु: कर्नाटक में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 9,319 नए मामलों का पता चला। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3.98 को पार कर गई। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य आयुक्त पंकज कुमार पांडेय ने कहा, "आज 9,319 नए पॉजिटिव मामले सामने आए और 9,575 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।"

राज्य में फिर सबसे ज्यादा बेंगलुरु में 2,824 नए मरीजों की पहचान हुई। इसके साथ शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1.47 लाख हो गई। इनमें से 39,725 मरीज सक्रिय हैं।

राज्य में फिर 95 कोरोना मरीजों की मौत हो जाने पर वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 6,393 तक जा पहुंचा।

Latest India News