A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कर्नाटक में कोरोना के मामले अब 3.36 लाख के करीब, अब तक 5,589 लोगों की मौत

कर्नाटक में कोरोना के मामले अब 3.36 लाख के करीब, अब तक 5,589 लोगों की मौत

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के और 8,852 मामले सामने आए। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,35,928 हो गई।

Coronavirus Cases in Karnataka- India TV Hindi Image Source : PTI कर्नाटक में कोरोना के मामले अब 3.36 लाख के करीब

बेंगलुरु: कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के और 8,852 मामले सामने आए। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,35,928 हो गई। अस्पतालों से 7,101 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 88,091 तक पहुंच गया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि कुल संक्रमित मरीजों में से 2,42,229 ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 106 लोगों की मौत हो गई।

राज्य में आठ मार्च से लेकर अब तक 5,589 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है।

Latest India News