A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कोरोना: राहत देने वाले आंकड़े, 24 घंटे में 2 लाख से कम केस, संक्रमण की दर 10% से कम, रिकवरी रेट बढ़ा

कोरोना: राहत देने वाले आंकड़े, 24 घंटे में 2 लाख से कम केस, संक्रमण की दर 10% से कम, रिकवरी रेट बढ़ा

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में न सिर्फ कोरोना वायरस के मामले कम हुए हैं बल्कि संक्रमण की दर भी कम दर्ज की गई है और कोरोना की वजह से होने वाली मौतों में भी कुछ कमी आई है।

Coronavirus cases in India today per day cases drops below two lakh mark कोरोना: राहत देने वाले आंकड- India TV Hindi Image Source : PTI कोरोना: राहत देने वाले आंकड़े, 24 घंटे में 2 लाख से कम केस, संक्रमण की दर 10% से कम, रिकवरी रेट में भी सुधार

नई दिल्ली. कोरोना वायरस को लेकर मंगलवार सुबह केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जो आंकड़े जारी किए गए हैं वह कुछ राहत देने वाले हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में न सिर्फ कोरोना वायरस के मामले कम हुए हैं बल्कि संक्रमण की दर भी कम दर्ज की गई है और कोरोना की वजह से होने वाली मौतों में भी कुछ कमी आई है। साथ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से रिकवरी की दर में भी तेजी से सुधार हुआ है। आपको बता दें कि 14 अप्रैल के बाद पहली बार 2 लाख से कम दैनिक कोरोना मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 1.96 लाख मामले दर्ज किए गए हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार कोरोना के मरीजों की पहचान के लिए पिछले  24 घंटों के दौरान 20.58 लाख टेस्ट किए गए हैं, यानि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर 9.58 प्रतिशत दर्ज की गई। कई दिनों के बाद संक्रमण की दर 10 प्रतिशत से नीचे आई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना से 3.26 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं और कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में 1.33 लाख से ज्यादा की कमी आई है। अब देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 25.86 लाख रह गया है और देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संक्या बढ़कर 2.40 करोड़ को पार कर गई है। कोरोना से रिकवरी की दर भी अब 89.26 प्रतिशत तक पहुंच गी है।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में सिर्फ नए कोरोना मामले ही नहीं घटे हैं बल्कि कोरोना की वजह से होने वाली मौतों के आंकड़े में भी कुछ कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटों में कोरोना की वजह से देश में 3511 लोगों की जान गई है। अबतक यह वायरस देश में 3.07 लाख से ज्यादा लोगों की मौत का कारण बन चुका है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में चल रहे वैक्सीन के टीकाकरण में भी पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ रफ्तार देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटों में 24.30 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया है। अबतक देश में 19.85 करोड़ लोगों को वैक्सीन मिल चुकी है जिनमें 15.52 करोड़ को पहली डोज और 4.33 करोड़ को दोनों डोज मिली हैं।

Latest India News