नई दिल्ली. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 38 हजार 164 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान करीब इतने ही मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 38 हजार 660 कोरोना मरीज पिछले 24 घंटों में कोरोना से उबरने में सफल रहे हैं जबकि 499 मरीजों की इस बीमारी की वजह से मौत हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले साल कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद से अबतक कुल 3 करोड़ 11 लाख 44 हजार 229 लोग इस संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। इन मामलों में से 3 करोड़ 3 लाख 8 हजार 456 मरीज ठीक भी हो चुके हैं जबकि 4 लाख 14 हजार 108 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वक्त देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख 21 हजार 665 है।
Latest India News