A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Covid: पिछले 24 घंटों में मिले 41 हजार से ज्यादा मरीज, 42 हजार हुए ठीक, एक्टिव मामले- 4,22,660

Covid: पिछले 24 घंटों में मिले 41 हजार से ज्यादा मरीज, 42 हजार हुए ठीक, एक्टिव मामले- 4,22,660

Coronavirus cases in India: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए कए ताजा आंकड़ों के बाद देश में अबतक सामने आ चुके कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 11 लाख 6 हजार 65 तक पहुंच गए हैं।

coronavirus cases in india today latest news 18 july Covid: पिछले 24 घंटों में मिले 41 हजार से ज्याद- India TV Hindi Image Source : PTI Covid: पिछले 24 घंटों में मिले 41 हजार से ज्यादा मरीज, 42 हजार हुए ठीक, एक्टिव मामले- 4,22,660

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 41 हजार 157 नए मरीज सामने आए हैं, 42 हजार 4 लोग इस बीमारी से उबरने में कामयाब रहे हैं जबकि 518 और लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए कए ताजा आंकड़ों के बाद देश में अबतक सामने आ चुके कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 11 लाख 6 हजार 65 तक पहुंच गए हैं। इन मामलों में से 3 करोड़ 2 लाख 69 हजार 796 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि अबतक 4 लाख 13 हजार 609 की मौत हो चुकी है। इस वक्त देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की तादाद 4 लाख 22 हजार 660 है।

देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या कम होकर 4,22,660 हो गयी, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.36 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.31 प्रतिशत है। शनिवार को कोविड-19 के लिए 19,36,709 नमूनों की जांच की गयी और इसके साथ ही अब तक इस महामारी का पता लगाने के लिए किए गए नमूनों की जांच की संख्या 44,39,58,663 हो गयी है।

आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,02,69,796 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक टीके की कुल 40.49 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

आपको बता दें कि देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे। 

Latest India News