Coronavirus: फिर मिले 4 लाख से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीज- 37 लाख से ज्यादा
Coronavirus Cases in India: नए आंकड़े घोषित किए जाने के बाद से देश में अबतक सामने आए कोरोना के मामले बढ़कर 2 करोड़ 18 लाख 92 हजार 676 हो गए हैं। इस बीमारी ने अबतक 2 लाख 38 हजार 270 लोगों की जान ले ली है और 1 करोड़ 79 लाख 30 हजार 960 लोग इस बीमारी को हराने में सफल रहे हैं।
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 4 लाख 1 हजार 78 नए मामले सामने आए हैं और 4187 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना बीमारी से उबरने वालों की तादाद भी तीन लाख से ज्यादा रही। इस समय अवधि में 3 लाख 18 हजार 609 मरीज कोरोना बीमारी को मात देने में सफल रहे। नए आंकड़े घोषित किए जाने के बाद से देश में अबतक सामने आए कोरोना के मामले बढ़कर 2 करोड़ 18 लाख 92 हजार 676 हो गए हैं। इस बीमारी ने अबतक 2 लाख 38 हजार 270 लोगों की जान ले ली है और 1 करोड़ 79 लाख 30 हजार 960 लोग इस बीमारी को हराने में सफल रहे हैं। इस वक्त देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 37 लाख 23 हजार 446 है।
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 54,022 नए मामले, 898 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 54,022 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,96,758 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 898 मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में अब तक 74,413 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में एक दिन पहले संक्रमण के 62,194 मामले आए थे। विभिन्न अस्पतालों से 37,386 और मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ अब तक 42,65,326 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,54,788 है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 2,68,912 नमूनों की जांच की गयी। मुंबई में संक्रमण के 3040 नए मामले आए तथा 71 और मरीजों की मौत हो गयी। पुणे, नासिक, कोल्हापुर और सांगली जिलों में चारों शहरों की तुलना में ग्रामीण इलाके से संक्रमण के ज्यादा मामले आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 372 और मरीजों की मौत
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से 372 मरीजों की मौत हो गई और जबकि प्रदेश में संक्रमण के 28,076 नये मामले सामने आये । स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 372 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई और अब तक इस संक्रमण से 14,873 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 28,076 नये मरीज मिलने के बाद अब तक हुए कुल संक्रमितों का आंकड़ा 14,53,679 हो गया है। उन्होंने बताया कि इस समय राज्य में कुल 2,54,118 संक्रमित उपचाराधीन हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 33,117 संक्रमित संक्रमण मुक्त हुये हैं और अब तक कोरोना संक्रमण से 11,84,688 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार उप्र की राजधानी लखनऊ में 1,982 नये संक्रमित पाये गये और 25 लोगों की मौत हो गई। इसी अवधि में मेरठ में 1,817, गौतमबुद्धनगर में 1,288 और सहारनपुर में 1,122 नये संक्रमित मिले हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि सर्वाधिक 31 संक्रमितों की मौत कानपुर में दर्ज की गई है जबकि हापुड़ में 30, गाजीपुर में 18, हरदोई में 16, गोरखपुर में 15, मेरठ और गौतमबुद्धनगर में 12-12, प्रयागराज व सोनभद्र में 11-11 तथा चंदौली में 10 और संक्रमितों ने अपनी जान गंवा दी है। कुमार ने बताया कि गुरुवार को राज्य में कोरोना नमूनों के 2.42 लाख से अधिक परीक्षण किये गये और अब तक 4.26 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है। अपर मुख्य सचिव, सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि एक समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में टीकाकरण तेजी से चल रहा है और अब तक 1.34 से अधिक टीके की खुराक दी गई है।